India vs Australia 4thTest : Marnus Labuschagne confident of Winning brisbane test | वनइंडिया हिंदी

2021-01-13 139

The way India grinded it out on the fifth day of the Sydney Test, there was not much that Australians could have changed, said top batsman Marnus Labuschagne but asserted that the hosts are determined to win the series by taking the visitors down in the Brisbane match. India's batting unit showed tremendous resilience to eke out a memorable draw while chasing a herculean 407 in Sydney. "We played a (drawn) Test match today but it's a Test series and we're here to win," Labuschagne, who scored 91 and 73 in the two innings at SCG, told cricket.com.au.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लबुशेन ने हुंकार भरी है. मार्नस लबुशेन ने कहा है कि चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीतने जा रहा है. और इसके बाद सीरिज पर कब्जा भी जमाएंगे. मार्नस लबुशेन ने निगाहें अब जीत पर है, सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत के नजदीक आ गया था. पर भारत ने किसी तरह ड्रा करवा लिया. हनुमा विहारी और अश्विन ने धैर्य की परीक्षा देते हुए बढ़िया बल्लेबाजी की और अपनी टीम को हार से बचाया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरी तरह से इस समय घायल शेर की तरह है. और हारने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. चौथा मैच गाबा में खेला जाएगा. ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से दोनों टीमें आखिरी मुकाबले में भिड़ेगी.

#MarnusLabuschagne #INDvsAUS #Gabba